Obesity means having extra body fat, caused by overconsumption and less or no physical activities, which leads to many diseases also. We all know but sometime don't care about it. This carelessness leads to serious issues and critical health problems. Check out here what kinds of diseases can affect you due to Obesity and how you can get away from Obesity.
मोटापा कई बीमारियों का घर होता है, ये हम सभी जानते है लेकिन कई लोग इस बात को जानते हुए भी अनेदखा करते है। जिस कारण न तो वे अपने डायट पर ध्यान देते है और नाहि अपने बढ़ते हुए वजन को कम करने की कोशिश करते है । यही लापरवाही कब छोटी-छोटी बीमारियों को बड़ी और लाइलाज बना देती है, पता ही नहीं चलता । तो आइए जानते है बढ़ता वजन आपको किन-किन बीमारियों का शिकार बना सकता है ।